भारत में कोरोना सक्रमण पहले से ही कहर बरपा रहा है। उसके बाद ब्लैक फंगस और वाइट फंगस के कई मामले देखने को मिले। अब यलो फंगस Yellow Fungus का पहला मामला भारत के गाजियाबाद में देखने को मिला है। डॉक्टरों के हिसाब से यलो फंगस को ब्लैक एंड वाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।
युवक जो कि गाजियाबाद का रहने वाला है उसके अंदर यलो फंगस पाया गया है। मरीज को पहले कोरोना संक्रमण हुआ था और उसे पहले से डयबिटीज भी है। डॉक्टरों कि माने तो पहली बार किसी इंसान में यलो फंगस पाया गया है। यह मरीज गाजियाबाद में ईएनटी सर्जन के पास इलाज़ के लिए पंहुचा था।
डॉक्टर ने बताया कि मरीज़ में वीकनेस थी और उसे भूख भी नहीं लग रही थी और साथ में उसका वजन भी कम हो रहा था। जब मरीज का नेसल इंडोस्कोपी किया गया तब डॉक्टरों को पता चला कि मरीज को ब्लैक, वाइट और यलो तीनो ही फंगस थे। डॉक्टरों ने येलो फंगस से बचाव के लिए बताया है कि घर को नमी से दूर रखें और घर को साफ सुथरा रखें एवं बासी भोजन ना करें।