दोनों देशों में तनाव लगातार बढ़ने के कारण अमेरिका ने सऊदी अरब में स्थापित अपने एंटी मिसाइल सिस्टम और फाइटर प्लेन को हटाने का आदेश दे दिया है।
फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप एवं किंग सलमान के बीच बातचीत भी हुई है जिसमें ग्लोबल एनर्जी मार्केट को स्थिर करने के लिए अपने-अपने विचार दिए हैं। वाशिंगटन पोस्ट के हिसाब से कोरोना महामारी आने के कारण तेल की खपत कम हो चुकी है फिर भी सऊदी अरब तेल का उत्पादन तेजी से कर रहा था। अमेरिका ने सऊदी अरब को तेल का उत्पादन कम करने के लिए अपनी राय दी थी। अमेरिका ने कहा है की तेल उत्पादन के दबाव के कारण सऊदी अरब की सुरक्षा को नहीं हटाया गया है, चुकी एंटी मिसाइल सिस्टम को कुछ सीमित वक्त के लिए ही लगाया गया था इसीलिए ऐसा फैसला किया गया है।