Tata Steel ने घोषणा किया है कि अगर किसी स्टाफ की covid से मौत हो जाती है तब उसके परिवार को स्टाफ के 60 साल होने तक अंतिम वेतन दिया जायेगा। Tata Steel ने यह घोषणा रविवार को की है। कोरोना महामारी के दौर में Tata Steel ने अपने स्टाफ और उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए सोशल सिक्योरिटी स्कीम का ऐलान किया है।
Tata Steel की इस बेहतर स्कीम के बाद कंपनी काफी चर्चा में है। Tata Steel के मैनेजमेंट ने इस स्कीम के तहत सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि अपने स्टाफ को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत उन्हें मदद करने की हर संभव कोसिस की जा रही है। घोषणा में कहा गया है कि अगर किसी स्टाफ की covid से मौत हो जाती है तब उसके परिवार को स्टाफ के 60 साल होने तक अंतिम वेतन दिया जायेगा और साथ ही बाकि सभी मेडिकल, बच्चों की शिक्षा और हाउसिंग इत्यादि का भी खर्चा कंपनी उठाएगी।