लोकप्रिय रियालिटी टीवी शो Bigg Boss की शुरुआत OTT प्लेटफार्म पर जल्द होने जा रही है. 8 अगस्त से इस रियालिटी शो की शुरुआत VOOT ott पर होने जा रही है. कुछ हफ्ते तक Bigg Boss को वूट OTT पर किया जाएगा. OTT प्लेटफार्म पर फिल्ममेकर करण जौहर Bigg Boss को होस्ट करने जा रहे हैं. टीवी पर शिफ्ट होने के बाद सलमान खान Bigg Boss को होस्ट करेंगे. Bigg Boss के प्रोमो वीडियो को पहले ही रिलीज किया जा चुका है. Bigg Boss की शुरुआत में अब बहुत कम समय बचा हुआ है. जैसा कि कंटेस्टेंट्स की जानकारी इस शो के प्रीमियर एपिसोड में की जाती है लेकिन उससे पहले कंटेस्टेंट्स के बारे में फैंस को हिंट देना शुरू कर दिया जाता है.
पहले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा करने के बाद अब दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में फैंस को हिंट दिया गया है. वूट के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक क्लिप भी शेयर की गई है जिसमें उनकी झलक मिल रही है. वूट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा गया है -ओह क्या आपने वो हाई फ्लाइंग किक देखी, वो मुस्कान, स्विमिंग पूल में वो डाइव, आखिर कौन है ये मिस्ट्री मैन, क्या आप गेस कर पाए.टीजर देखकर अंदाजा लग रहा है दूसरा कंटेस्टेंट बॉलीवुड एक्टर करण नाथ हैं लेकिन सस्पेंस अभी बरकरार है और ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता लग पायेगा कि आखिर कौन हैं. करण नाथ ये दिल आशिकाना, पागलपन, गन्स ऑफ बनारस जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.