ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स (Carrie Symonds) के साथ एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यह समारोह शनिवार को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में आयोजित किया गया था। बोरिस जॉनसन 56 साल के हैं और कैरी 33 साल की हैं। कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन से 23 साल छोटी हैं। इससे पहले खबर आयी थी कि दोनों की शादी जुलाई 2022 होने वाली है जिसके लिए उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को निमंत्रण भी भेजा था। मिली जानकारी के हिसाब से इस शादी के समारोह में आखिरी समय पर मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। कोरोना वायरस के चलते अभी इंग्लैंड में शादी के समारोह में केवल 30 लोगों की ही अनुमति है।
बता दें की जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस की महिला प्रवक्ता ने इन रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। जॉनसन के ऑफिस के वरिष्ठ अफसरों को भी शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। बोरिस जॉनसन 2019 से प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ रह रहे हैं। पिछले साल ही दोनों ने अपने रिश्ते की घोषणा की था और आने वाले बच्चे के बारे में भी जानकारी दी थी और अप्रैल 2020 में उन्हें बेटा हुआ था जिसका नाम विलफ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है।