CBSE की10वीं के रिजल्ट आ चुके हैं.10वीं के लाखों छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतज़ार खत्म हो चुका है. इस साल कुल 99.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हो गया है.आप cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डिजीलॉकर और SMS के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है. CBSE 10वीं के रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़को के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 0.35 फीसदी ज्यादा है.
बता दें कि कोरोना के चलते इस साल परीक्षा नहीं हुई थी. रिजल्ट ऑल्टरनेटिव असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है. इसलिए इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. इस साल स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट मिलेगी जिसके लिए digilocker.gov.in पर जाकर मार्कशीट डाउनलोड करना पड़ेगा.