CBSE कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया. CBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम को अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल की परीक्षा में 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए। यह CBSE बोर्ड मे अब तक सबसे अधिक पास प्रतिशत है। कोरोना के कारण इस साल 12वीं की परीक्षा नहीं हुई थी जिसके चलते एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए थे. छात्रों को रिजल्ट से पहले रोल नंबर देखना होगा जिसके बाद ही वह अपनी 12वीं की रिजल्ट देख सकते हैं.
CBSE 12वी परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों ने CBSE 12वी परीक्षा में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है । रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से 0.54% से आगे रहीं हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 99.67 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 99.13 है. 12वीं के नतीजों में लगातार 6वीं बार लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। CBSE 12th result 2021 को चेक करने के लिए आप इन सभी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in