16 जून से चाइनीज विमानों को अपने देश में नहीं आने देगा अब अमेरिका। अमेरिका चीन से पहले से ही नाराज है क्योंकि चीन ने कोरोना वायरस के मामले में दुनिया से सच छुपाया। अब अमेरिका ने फैसला लिया है कि अमेरिका में 16 जून से चीन के किसी भी विमान को अपने देश के अंदर एंट्री देने वाला नहीं है। अमेरिका के परिवहन विभाग ने कहा है कि चीन का कोई भी विमान अमेरिका में नहीं आएगा और ना ही अमेरिका से कोई भी विमान चीन के लिए उड़ान भरेगा।
यह अमेरिका का चीन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है। दरअसल हुआ यह कि पहले चीन ने अमेरिका की विमान कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस को चीन के लिए विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी तब अमेरिका ने भी चीन की सभी विमान सेवाओं को अपने देश में नो एंट्री देने का फैसला ले लिया है।
अमेरिका का चीन पर आरोप है की उड़ान सेवा को लेकर जो करार चीन से है, चीन उसका पालन नहीं कर रहा है। अब दोनों देशों के यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।