आज ही पीएम मोदी की विशेष बैठक में CBSE की परीक्षा को रद्द किया गया। बता दें की CBSE के बाद CISCE और फिर हरियाणा बोर्ड ने दोनों ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड के चेयरमैन डॉ जी इमैनुएल ने इस बात की जानकारी दी है कि CISCE ने इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि अभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है और वैकल्पिक आकलन मानकों की जल्द घोषणा की जाएगी।
उधर हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला कर लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार के CBSE परीक्षा रद्द करने के फैसले के कुछ देर बाद हरियाणा सरकार द्वारा भी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।