भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब रिकवरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हिसाब से रिकवरी रेट बढ़ा है और मृत्यु दर में भी धीरे-धीरे कमी आ रही है। हालांकि पूरे भारत में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,99,166 मामले हैं और 5,608 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हिसाब से देश में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 48.19 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मंत्रालय के हिसाब से कोरोना वायरस से ठीक होने का दर 15 अप्रैल तक 11.42 प्रतिशत था जो कि अभी 48.19 प्रतिशत हो गया है। देश में अभी तक 95,754 मरीज ठीक हो चुके हैं, 24 घंटों में लगभग 5,000 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के जितने नए केस सामने आ रहे हैं उसकी आधी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं।
जिस तरह से रिकवरी में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में रिकवरी रेट की संख्या सक्रिय केसों की संख्या से अधिक हो जाएगी। वायरस के गिरते आंकड़े, भारत सरकार के अथक प्रयास, लॉकडाउन की सही रणनीति, डॉक्टर और नर्सों की कड़ी मेहनत एवं कोरोना वायरस से लड़ने में भारत के सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है।