भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है, वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 70,000 के पार हो गई है और 2,294 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 3,600 नए केस दर्ज हुए हैं। हालांकि 22,450 लोग अभी तक ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में भारत का स्थान कोरोनावायरस संक्रमण में 13वें नंबर पर आ चुका है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 42,55,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 2,87,000 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है जहां 81,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
भारत की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है साथ में सरकार को भारत की अर्थव्यवस्था की भी चिंता है, बहुत सारी चीजों में हल्की-फुल्की छूटे दी गई है, ट्रेनें भी कुछ रूटों में आज से चलाई जा रही है, लेकिन आम जनता को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए की वायरस कितना खतरनाक है, ऐसे दौर में खुद की हिफाजत ही सर्वोपरि है।