पाकिस्तानी पूर्व आलराउंड क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कुछ दिनों से खुद को अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। वो खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और शारीरिक दर्द से परेशान थे। उन्होंने जब अपना कोरोना टेस्ट करवाया तब उन्हें पता चला की वो कोरोना पॉजिटिव हैं।
उन्होंने ट्विटर के जरिये इस बात को शेयर किया है और लिखा है की मैं गुरुवार से ही खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जब टेस्ट कराया तब कोरोना पॉजिटिव निकला, मुझे मेरे सभी फैंस की दुआओं की जरुरत है। अफरीदी के सभी फैंस उनकी चिंता में डूब गए हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।