1969 से लेकर 2011 तक रोमांटिक फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्म डायरेक्टर बासु चटर्जी का आज निधन हो गया। सूत्रों से पता चला है कि बासु चटर्जी ने सांताक्रूज स्थित अपने आवास में ही नींद में अंतिम सांस ली। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों से उनकी मृत्यु हुई है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे सांताक्रुज श्मशान घाट में हो गया।
30 जनवरी 1930 को बासु चटर्जी का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में असिस्टेंट के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी। बासु चटर्जी ने रजनीगंधा और खट्टा मीठा जैसी बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। छोटी सी बात, रजनीगंधा, कलमा की मौत, खट्टा मीठा, बातों बातों में, लाखों की बात, शौकीन इन सभी फिल्मों का डायरेक्शन बासु चटर्जी ने किया है। उन्हें 7 बार फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है और 1992 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। आज फिल्म जगत ने एक और सितारा खो दिया है।