टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम ऊंचा करने के बाद सभी पदकवीर अपने वतन लौट आये हैं. पदकवीरों एवं अन्य खिलाड़ियों का सम्मान दिल्ली के अशोका होटल में होने जा रहा है. एयरपोर्ट पर सभी पदकवीरों के स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई थी. चैंपियंस का बैंड-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया. टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारतीय खिलाड़ियों द्वारा 7 मेडल जीते गए हैं. यह ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल हासिल किये थे. ऐसा पहली बार हुआ है कि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है.
वतन लौटने के बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन बताया कि मेरा सपना था कि मैं मेडल जीतकर भारत लौटूं. उन्होंने कहा कि इतने दिनों के बाद यहां आकर और लोगों से मिलकर आज बहुत अच्छा लग रहा है. टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. टोक्यो के वीर वतन लौट आए हैं. इस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारत के खाते में 7 मेडल आए हैं.