HOLLYWOOD MOVIE : एक साल से अधिक समय के इंतजार के बाद, मार्वल स्टूडियोज की महिला सुपरहीरो स्टैंड-अलोन ‘ब्लैक विडो’ (Black Widow) ने अमेरिका में गुरुवार की रात को बड़े पर्दे पर $13.2 मिलियन की जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म ने कोरोना महामारी के दौर में भी काफी अच्छी शुरुआत की है। इस फिल्म की GLOBAL LAUNCH अभी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि GLOBAL LAUNCH में भी यह फिल्म काफी कमाई करने वाला है।
केट शॉर्टलैंड द्वारा निर्देशित बड़े बजट की मूवी में मुख्य भूमिका में स्कारलेट जोहानसन हैं। माना जा रहा है कि ब्लैक विडो अपने घरेलू लांच में ही करीब 80 मिलियन डॉलर की कमाई कर लेगा। जहाँ महामारी के चलते बॉक्स ऑफिस अभी भी रिकवरी मोड में है और सामान्य तरीके से नहीं चल रहा उस हिसाब से इस फिल्म की शुरुआती कमाई काफी अच्छी है।