दुनिया भर में कोरोना वायरस का असर छाया हुआ है। इस खतरनाक वायरस का असर खेल जगत में भी देखने को मिला है। टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द करने के बाद से ही ऐसा लग रहा था कि IPL का रास्ता साफ़ हो गया है। सूत्रों के मुताबिक IPL की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में हो सकती है और इसका फाइनल 8 नवंबर को खेला जा सकता है। BCCI के सूत्रों द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई है। आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होने वाली है जिसमें इसे अंतिम रूप देकर कार्यक्रम को मंजूरी दी जा सकती है।
पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी इस योजना से फ्रैंचाइजी को अवगत भी करा दिया है। कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट फैन्स का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है और अब क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमीयर लीग देखने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल 19 सितंबर को शुरू हो जायेगा और फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। इस तरह से यह लीग 51 दिनों तक चलेगा।