क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज से आईपीएल 2020 के पहले मैच से आगाज़ हो रहा है। बता दें कि यूएई में आईपीएल 2020 की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे का सामना करेगी। अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मुकाबलों की बात करें तो 30 बार यह टीमें एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें 18 बार मुंबई इंडियंस ने तो 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। यह मैच यूएई के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा।मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं।
दोनों टीमें के खिलाडियों की पूरी लिस्ट –
चेन्नई सुपर किंग्स – एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, रविंद्र जडेजा, शेन वॉटसन, अंबाति रायुडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, सैम कुर्रन, मुरली विजय, जोस हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड, एन.जगदीशन, केएम. आसिफ, मोनू कुमार और आर. साई किशोर।
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरॉन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट।
रोहित ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा है कि चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है। हम इस लड़ाई का मज़ा उठाते हैं लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीम की तरह ही एक टीम जैसी है