गाजा:- इजराइल ने फिर बुधवार की सुबह गाजा पर हमला किया। इजराइल के इस हमले से गाजा पट्टी में करीब 6 लोगों की मौत हो गई और एक बड़ा घर ध्वस्त हो गया। सेना द्वारा बताया गया कि उन्होंने दक्षिण में आतंकवादियों के ठिकानों को अपना निशाना बनाया। फिलिस्तीन के खिलाफ इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है। इजराइल ने अपने इस हमले में एक बड़े घर को मलबे में तब्दील कर दिया। हालांकि घर में रहने वाले करीब 40 लोग बाहर निकलने में सफल हो गए थे।
इजराइली सेना का कहना है कि उसने खान यूनुस और राफा में आतंकवादियों को अपना निशाना बनाया जिसके तहत 25 मिनट के अंदर 25 विमानों द्वारा आतंकवादियों के करीब 40 ठिकानो पर बमबारी की गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बताया गया कि इस हमले में एक महिला की मौत हुई है और करीब 8 लोग घायल हुए हैं। इस हमले में हमास के अल-अक्सा रेडियो के एक संवाददाता की भी मौत हो गई है।