Hollywood Hindi News: हॉलीवुड फिल्म जगत से एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। समूचे विश्व में जेम्स बॉन्ड (James Bond) फिल्म के फैंस आने वाली नयी हॉलीवुड फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ (No Time to Die) का इंतज़ार कर रहे हैं। अब उन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है। बता दें की जेम्स बॉन्ड (James Bond) की अगली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ (No Time to Die) की स्क्रीनिंग की तारीख का ऐलान हो गया है।
‘नो टाइम टू डाई’ (No Time to Die) के world Premier का आयोजन 28 सितम्बर को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होने जा रहा है। सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘जेम्स बॉन्ड’ (James Bond) में फिर से डेनियल क्रेग मुख्य भूमिका किरदार निभा रहे हैं। यह धमाकेदार फिल्म $ 200 मिलियन के लागत से बनी है जिसमे डेनियल ब्रिटिश स्पाई एजेंट की भूमिका में नज़र आएंगे।
जेम्स बॉन्ड (James Bond) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये ‘नो टाइम टू डाई’ (No Time to Die) के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख कई बार चेंज हुई है। आखिरकार मंगलवार 28 सितम्बर को फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। देखना यह है की फिल्म कितने की कमाई करती है।