महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए जो दिशा निर्देश दिए हैं उसके मुताबिक सभी सार्वजनिक जगह, कामकाज वाली जगह और सार्वजनिक परिवहन में फेस मास्क लगाना आवश्यक है। लोगों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर भी रखना है और दुकानदारों को तय करना है कि उनकी दुकान में एक समय में 5 से ज्यादा ग्राहक न आएं। किसी भी तरह की जनसभाओं पर प्रतिबंध लगा रहेगा और शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं मिलेगी। अंतिम संस्कार के लिए भी अधिक से अधिक 50 लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर सजा होगी और नियम के अंतर्गत कार्रवाई भी होगी। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना, पान या तम्बाकू का सेवन करने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
इससे पहले पश्चिम बंगाल और झारखंड में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया था। मणिपुर में भी 15 जुलाई तक लॉक डाउन बढ़ाया गया है। भारत में अभी तक 5 लाख 49 हजार 986 कोरोना केस आ चुके हैं। इनमें से आधे से ज्यादा, यानी 3.22 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 2.11 लाख का इलाज चल रहा है। 16 हजार 504 संक्रमित मरीजों ने जान गंवाई है। लाख कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी वजह से सरकार की चिंता और बढ़ती जा रही है