ट्विटर पर अब तक का सबसे जबरदस्त साइबर हमला हुआ है। अमेरिका के कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट हैक कर दिए गए हैं और इस हैक में अमेरिकी नेता जो बिडन, स्पेस X, टेसला कंपनी के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और एपल के कई और जाने माने लोगों के अकाउंट शामिल हैं। ट्विटर हैक करने के बाद इन सभी अकाउंट से एक विशेष मैसेज पोस्ट किया जा रहा है। इनके अकाउंट से एक लिंक को पोस्ट किया गया और बिटकॉइन की मांग की जा रही है। ट्विटर हैंडल हैक करके दावा किया गया कि लोगों को बिटकॉइन डबल करके वापस किए जायेंगे। हैक किए गए अकाउंट से किए गए पोस्ट में बिटकॉइन में पैसे मांगे गए और उन्हें दोगुना करने का दावा किया गया।
एलन मस्क की प्रोफाइल से लिखा गया कि कोविड 19 की वजह से मैं लोगों को बिट कॉइन डबल करके दे रहा हूं। यह सब सुरक्षित है। अमेरिका की राजनीति से जुड़े कई बड़े नामों के ट्विटर हैंडल को हैक करके भी इसी तरह के पोस्ट किए गए। इसमें बराक ओबामा और जो बिडन का भी नाम शामिल है। थोड़ी देर ही में इस तरह के ट्वीट कई कंपनियों के हैंडल से भी होने लगे। एपल, ऊबर और कई और कंपनियों के अकाउंट से भी बिटकॉइन स्कैम की कोशिश की गई। इस घटना के बाद ट्विटर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किस कमी की वजह से इतने बड़े नामों के भी ट्विटर हैंडल हैक हो गए। इसका मतलब ट्विटर में कोई ऐसा रास्ता है जिसके चलते किसी की भी अकाउंट सुरक्षित नहीं है। जिन अकाउंट को निशाना बनाया गया उन सभी के लाखों की संख्या में फोलोअवर हैं। हाईप्रोफाइल अकाउंट हैक किए जाने के बाद ट्विटर एक्शन में आया और ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट किया कि आप अभी ट्वीट नहीं कर पाएंगे और अपना पासवर्ड नहीं बदल पाएंगे, हम इसकी जांच कर रहे हैं। बता दें कि Bitcoin दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी है जो कि डिजिटल दुनिया के लिए बनाई गई है और इसमें पैसे के लेनदेन को सीक्रेट रखा जा सकता है।