एक तरफ पूरी दुनिया बढ़ती हुई जनसंख्या को कंट्रोल करने में लगी है वहीं चीन की सरकार ने अपने देश की जनसंख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। चीनी सरकार ने अपने देश के नागरिकों के लिए बच्चों के जन्म से सम्बंधित लगाए गए प्रतिबंधों में बदलवा कर दिया है। बता दें कि 2016 में चीन की सरकार ने वन चाइल्ड पॉलिसी को खत्म कर लोगों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी थी। अब नयी पॉलिसी के अनुसार यहां पर लोग तीसरा बच्चा पैदा कर सकेंगे।
सरकार ने यह कदम घटती प्रजनन दर में सुधार लाने और वर्कफोर्स की संख्या में आ रही गिरावट को रोकने के लिए उठाया है। बता दें कि 2019 में चीन में प्रसव दर करीब छह दशकों में सबसे निचले स्तर पर आ गई थी। सरकारी मीडिया शिन्हुआ द्वारा बताया है कि चीन ने यह फैसला चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में हुई एक विशेष बैठक में लिया गया है। जनसंख्या के गिरते आकड़ों की वजह से यह आशंका थी की चीन अपने नियमों में बदलाव कर सकता है।