CBSE की 12वीं के एग्जामिनेशन को लेकर रविवार की मीटिंग में कोई फैसला नहीं हुआ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने बताया कि राज्यों से 25 मई तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। अधिकांश राज्यों ने परीक्षा आयोजित होने पर सहमति जताई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने बताया कि उन्हें भरोसा है कि 12वीं के एग्जामिनेशन को लेकर जल्द फैसला लिया जायेगा। CBSE की 12वीं की परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जा सकती है। घोषणा 1 जून को किया जा सकता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने ट्विटर के माध्यम से लिखा है कि “मुझे भरोसा है कि हम सामूहिक निर्णय के माध्यम से जल्द ही 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अपना अंतिम फैसला लेंगे।और छात्रों एवं अभिभावकों के मन में व्याप्त अनिश्चितता को दूर कर पाएंगे। ” उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों की सुरक्षा और छात्रों का भविष्य हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।