सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में CBI की जांच काफी तेज़ी से जारी है। बता दें कि आज CBI की जांच का 9वां दिन है। सुशांत मामले की मुख्य आरोपी “रिया चक्रवर्ती” शनिवार को एक बार फिर सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई है। इससे पहले शुक्रवार को CBI ने इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने करीब 10 घंटे तक की लम्बी पूछताछ की। इस दौरान रिया से कई सवाल किए गए।
आज 29 अगस्त को CBI द्वारा रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और नीरज से फिर से पूछताछ की जाएगी। आज डीआरडीओ गेस्ट हाउस मुंबई पुलिस भी पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत केस के मुख्य आरोपियों और गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा सकता है।