बिहार की राजधानी पटना से सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ी खबर आ रही है। सुशांत के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से CBI जांच की मांग कर दी है। उनकी इस मांग को पहले से ही पक्ष और विपक्ष दोनों का साथ मिल रहा है। बिहार सरकार ने साफ-साफ कहां है आज शाम तक सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को सीबीआई जांच कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दे दिया है। सारी प्रक्रिया चल रही है और आज शाम तक बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी जाएगी।
बता दें कि मुंबई पुलिस 1 महीने से ज्यादा वक्त लेने के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में असफल रही है और जब पटना के राजीव नगर थाना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती और उनके कई सहयोगी पर एफआईआर दर्ज किया गया, जिसके बाद पटना पुलिस की टीम मुंबई जांच करने पहुंची, लेकिन मुंबई पुलिस ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया, जिसके बाद बिहार के एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी मुंबई जांच के लिए पहुंचे लेकिन मुंबई पुलिस द्वारा उन्हें जबरन क्वारंटाइन में डाल दिया गया, जिसके बिहार सरकार और बिहार के डीजीपी मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठा रहे हैं।