कोरोनावायरस संकट में भी भारत के लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है। पिछले कुछ दिनों से तेल के दामों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। भारत में पिछले 4 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 4 दिनों में पेट्रोल 2 रुपया 14 पैसा प्रति लीटर और डीजल 2 रुपया 23 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया है। पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 75 रुपया 36 पैसा, मुंबई में 80 रुपया 40 पैसा और चेन्नई में 77 रुपया 43 पैसा प्रति लीटर हो गया है वहीं अगर डीजल की बात करें तो कोलकाता में 67 रूपया 63 पैसा, मुंबई में 70 रुपया 35 पैसा और चेन्नई में 70 रुपया 13 पैसा हो गया है।
जानकारों की माने तो पेट्रोल और डीजल के रेट में आने वाले दिनों में और भी इजाफा देखा जा सकता है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का उतार-चढ़ाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव के कारण होता है क्योंकि भारत में तेल के आयात की मात्रा बहुत ज्यादा है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तेल की जरूरत कम होने से अप्रैल के महीने में कच्चे तेल की कीमत अपने सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई थी लेकिन अब कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है।