टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के काफी टैलेंटेड एक्टर हैं. धीरे-धीरे अब वह बेहतरीन सिंगर भी बनते जा रहे हैं. पहले से ही टाइगर ने अपने 2 इंग्लिश सॉन्ग्स के जरिए फैंस का दिल जीत लिया था और अब उन्होंने अपना पहला हिंदी गाना लाया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइगर श्रॉफ ने अपनी आवाज में गाया हुआ गाना देश को समर्पित किया है. उनके इस गाने का नाम ‘वन्दे मातरम’ है. टाइगर श्रॉफ ने इसी गाने पर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें टाइगर हवा में सैल्यूट करते दिख रहे हैं. टाइगर ने अपने इस रील को शेयर कर कैप्शन में लिखा है ‘वन्दे मातरम’
टाइगर खुद को फिट रखने में कड़ी मेहनत करते हैं इसीलिए इस तरह का स्टंट हवा में कर पाते हैं. टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.