पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कर्नाटक में बुधवार को 50,112 नए कोरोना मरीज सामने आये हैं। इस खतरनाक वायरस से कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 346 लोगो की मौत की भी पुष्टि हुई है। बता दें कि एक ही दिन में संक्रमण और मृत्यु के मामले में यह आंकड़ा सबसे अधिक है। बेंगलुरु के शहर के क्षेत्र में 23,106 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
इस खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए करीब 1 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। बता दें कि एक दिन में वायरस से संक्रमण में 50 हजार का आकड़ा पार करनेवाला यह दूसरा राज्य बन गया है।