दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के घटते मामलों की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया की दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे धीरे सुरु होगी। उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत और मुश्किल परस्थितियों का सामने करने के बाद कोरोना काबू में आया है लेकिन पूरी जंग जितना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि पिछले एक महीने में जो फायदा हुआ वह सब बेकार चला जाए, इसलिए सब का यह मानना है कि धीरे-धीरे खोलना उचित होगा।
दो गतिविधियों को सोमवार 31 मई से खोला जाएगा। कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों की समस्या को हल करने के लिए फैसला लिया गया है। अनलॉक के पहले चरण में जिसको पहले छूट दी गई है उसमें कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों को खोला जाएगा। इंडस्ट्रियल एरिया में चारदीवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा एक चारदीवारी में मजदूरों को कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी के लिए काम करने की इजाजत होगी। साथ में उन्होंने ये भी कहा है की अनलॉक प्रक्रिया के बाद अगर मामले बढ़ने लगे तब अनलॉक की प्रक्रिया रोकनी पड़ेगी।