एक समय था जब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ़्तार बहुत तेज़ थी और प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया था। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कमी को देखते हुए योगी सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश को धीरे धीरे अनलॉक किया जाये। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की 1 जून से धीरे-धीरे अलग अलग चरणों में खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार ने रविवार को गाइडलाइन्स जारी की हैं।
गाइडलाइन्स के अनुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 1 जून से सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कुछ शर्तों के साथ सप्ताह में 5 दिन दुकानें अब खुल सकती हैं। शनिवार और रविवार को प्रदेश में पहले की तरह ही वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। बता दें कि गाइडलाइन्स के हिसाब से 600 से अधिक एक्टिव केस वाले शहरों में अभी किसी भी तरीके की छूट नहीं दी गई है। लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ सहित करीब 20 शहरों में 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं जहाँ फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। फ्रंटलाइन सरकारी विभाग में सौ प्रतिशत उपस्थिति रहेगी और बाकि के सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मी की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। निजी कंपनियों भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरुरी उपायों के साथ खुलेंगे।