कैटरीना कैफ की खूबसूरती के बारे में शायद ही बताने की जरूरत है, उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। आजकल कैटरीना घर का काम कर रही है और अपना सारा वक्त घर में ही बिता रही हैं। लॉकडाउन में कैटरीना की कई तस्वीरें भी वायरल हुई है, कभी झाड़ू लगाती नजर आती हैं तो कभी बर्तन साफ करती नजर आती हैं। कैटरीना एक बार फिर सुर्खियों में है। हुआ यह कि कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम में चैट सेशन कर रही थी उसी वक्त भारतीय क्रिकेट के स्पिनर चहल ने लाइव चैट के दौरान अपना कमेंट रख दिया जिसकी बहुत चर्चाएं हो रही हैं। जब कैटरीना अपने फिटनेस की बात कर रही थी उस वक्त चहल ने कैटरीना को हाय कैटरीना मैम लिखा, चहल का यह कॉमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो चुका है, चहल कटरीना के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने कभी कहा था कि कैटरीना उनकी क्रश है।
कैटरीना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। वह अपनी नई नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। कोरोना वायरस के कारण उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी अभी रिलीज नहीं हुई है, उम्मीद है कि उनकी फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी और एक बार फिर से पर्दे पर अपनी खूबसूरती बिखेरेंगी।